कृषि मंत्री ने देवरिया मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश,देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज जिला मुख्यालय में स्थित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया इस दौरान वह मरीजों और तीमारदारों से बात की साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए कूलर लगवाने का भी दिशा निर्देश दिया वही एक बुजुर्ग गम्भीर मरीज बेड पर लिटा कर परिजन कपड़े से हवा डुला रहे थे, क्योंकि वहां वार्ड में लगा पंखा खराब था लेकिन मंत्री जी ने उनका हाल-चाल भी नहीं जाना और मीडिया से भी बात नहीं की, उसके बाद कृषि मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के गांधी सभागार में प्रेसवार्ता की और सरकार के 9 साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की हीतैसी है, कोविड-19 का टीकाकरण बड़े पैमाने पर किया गया है। हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल पिलाने के लिए योजना बनाई गई है और 11 करोड़ से अधिक शौचालय लोगों को उपलब्ध कराया गया है साथ ही पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ लोगों को लाभ दिया गया है। इसके अलावा शून्य बैलेंस अकाउंट खोला गया है और बड़े पैमाने पर श्रमिकों को भी कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इस समय देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है पूरे भारतवर्ष में 200 से अधिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई इसके अलावा एम्स भी बनाए गए हैं। वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि विपक्षी दल हर बार नया संगठन बनाते हैं चेहरा वही रहता है और उनकी खाल बदल जाती है लेकिन अगला ठिकाना कहां होगा यह पता नही है, जब-जब चुनाव आता है तो विपक्षी दल यूनाइटेड हो जाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद यह डिवाइडेड हो जाते हैं।भारतीय जनता पार्टी को भारत की जनता का आशीर्वाद है और 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर एक बार फिर कमल खिलेगा।

About Post Author