आगरा को मिला पहला रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर, गोयल सिटी हॉस्पिटल ने की शुरुआत

रिपोर्ट: अजेन्द्र चौहान 
KNEWS DESK –  आगरा के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गोयल सिटी हॉस्पिटल ने शहर का पहला रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर शुरू कर दिया है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस सेंटर में आज से रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत की गई, और पहले ही दिन तीन सफल सर्जरी की गईं।
इन सर्जरी को डॉ. मुकेश गोयल और डॉ. मेघल गोयल के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सौरभ माहेश्वरी और डॉ. मीरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक बंसल और प्लास्टिक सर्जन डॉ. अजय सिंघल भी मौजूद रहे।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में 18 से 20 और रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी पहले से बुक हैं।
रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट की कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं –
•अधिक सटीकता के साथ सर्जरी
•तेजी से रिकवरी और कम दर्द
•कम रक्तस्राव और संक्रमण का जोखिम
•मरीज जल्दी सामान्य जीवन में लौट सकते हैं
गोयल सिटी हॉस्पिटल में जनरल सर्जन डॉ. विकास मित्तल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू गोयल और डॉ. रचना अग्रवाल भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. मुकेश गोयल ने बताया कि रोबोटिक तकनीक के आने से आगरा में मेडिकल क्षेत्र का भविष्य और अधिक उज्ज्वल होगा। यह न सिर्फ मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगा बल्कि शहर को चिकित्सा पर्यटन की दिशा में भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। आगरा के लिए यह तकनीकी उन्नति एक नए युग की शुरुआत है।

About Post Author