आगरा: गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, लखनऊ मुख्यालय से की जाएगी मॉनिटरिंग

रिपोर्ट – अजेन्द्र चौहान 

आगरा – उत्तर प्रदेश के आगरा में गांधी जयंती के उपलक्ष में सफाई अभियान को लेकर सजक नगर निगम द्वारा 157 घंटे तक चलने वाला निरंतर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया| इस अभियान का शुभारंभ गांधी आश्रम से शुरू किया गया जोकि शहर भर के पार्कों और बाजारों में लगातार जारी रहेगा | इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग लखनऊ मुख्यालय से की जाएगी |

आपको बता दें कि स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रही सरकार आज से गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक बड़ा स्वच्छता अभियान प्रारंभ कर रही है, जिसे देर रात गांधी आश्रम से शुरू किया गया| यह अभियान तकरीबन 157 घंटे तक निरंतर जारी रहेगा| इस अभियान के तहत शहर भर के पार्क और मुख्य बाजार और सड़कों पर सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मी मुस्तैदी से काम करते नजर आएंगे|

इस पूरे अभियान को 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा| अभियान को लेकर प्रदेश सरकार भी पूरी तरह सजग है, जो इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से कर रही है| लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई और बेहतर काम करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.