भतीजी के आरोपों के बाद मायावती ने की बड़ी कार्रवाई, भतीजी के पति, सास और ससुर को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

KNEWS DESK- बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में मायावती की भतीजी ने सास, ससुर, पति और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोतवाली व एसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में विवाहिता के पति समेत सात नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बुआ से एक फ्लैट और 50 लाख रूपये लेने के लिए बनाया दवाब

पीड़िता ने ससुरालीजनों पर आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने बुआ बसपा सुप्रीमो मायावती से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। विरोध पर आरोपित पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। शादी से पूर्व ही पति बॉडी बनाने के चक्कर में स्टेरायड के इंजेक्शन लगाता था। इस कारण पति नपुंसक हो गया। जिसके बाद वह पीड़िता से अलग रहने लगा। बच्चा पैदा करने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर जेठ से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। 17 फरवरी 2025 की रात जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू व ससुर श्रीपाल सिंह ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। पीड़िता ने ससुर पर भी दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

एफआईआर में कही ये बात

दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी विशाल पुत्र श्रीपाल से नई दिल्ली के होटल हयात में धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, नन्द शिवानी और मौसेरा ससुर अखिलेश ने दहेज की मांग शुरू कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुरालीजन गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रूपये की मांग कर रहे थे। ससुरालीजन कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती बसपा की कर्ताधर्ता हैं और उनके पास बहुत पैसे हैं। उनके फ्लैट और रूपये लाकर दो। मना करने पर सभी लोग मारपीट और गाली-गलौज करते थे। पीड़िता ने एफआईआर में लिखा कि उसका पति शादी से पहले बॉडी बिल्डिंग करता था और शरीर बनाने के चक्कर में स्टेरॉयड लेता था जिस कारण वो नपुंसक हो गया और उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया। सास ससुर बच्चा पैदा करने के लिए जेठ मोनू से संबंध बनाने की बात करते थे और मना करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। उसने ससुर पर भी आरोप लगाया कि उसका ससुर श्रीपाल सिंह ने भी पीड़िता से दुष्कर्म करने का प्रयास किया है।

एफआईआर दर्ज करने के बाद एक्शन में आई मायावती

भतीजी की आपबीती सुनने और एफआईआर दर्ज कराने के बाद मायावती एक्शन में आ गई। पीड़िता के ससुरालीजन बसपा पार्टी में अच्छे पदों पर आसीन है। उनको बाहर का रास्ता दिखाते हुए मायावती ने पति विशाल, सास पुष्पा और ससुर श्रीपाल सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि उनको बाहर करने का कारण अनुशासनहीनता और पार्टी के प्रति निष्क्रियता दिखाया गया पर कयास लगाये जा रहे हैं कि उनकी भतीजी के साथ गलत हुआ इसलिए मायावती ने सभी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

About Post Author