श्रद्धालुओं का रेला अयोध्या की ओर
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम में स्नान करने के बाद श्रद्धालु सीधे अयोध्या पहुंच रहे हैं। भक्तों की आँखों में श्रद्धा और सिर पर गठरी लिए हुए इन श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढ़ रहा है। सुबह चार बजे से ही सरयू के घाटों पर स्नान की शुरुआत हो गई, और फिर श्रद्धालु हनुमानगढ़ी और राम मंदिर की ओर रुख कर रहे हैं। उनके आराध्य के दर्शन के लिए कतारें लगी हुई हैं, और देर रात तक श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए दिख रहे हैं।
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। एडीजी जोन, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार और डीएम चंद्र विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को बिड़ला धर्मशाला से लता चौक तक पैदल चलकर श्रद्धालुओं से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है।
बृहस्पतिवार को उदया चौराहे से श्रद्धालुओं को पैदल भेजने की व्यवस्था की गई, जिसके बाद उन्हें रामपथ तक लगभग दो किलोमीटर पैदल चलने का रास्ता दिया गया। हालांकि, टेढ़ीबाजार चौराहे से रामजन्मभूमि थाने की ओर श्रद्धालुओं को मोड़ दिया गया, ताकि रास्ते पर भीड़ को संतुलित किया जा सके।
अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा और व्यवस्थाएं
अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, और नगर निगम की ओर से सफाई और पानी की व्यवस्था भी की गई है। राममंदिर के दर्शन के लिए लंबी कतारों का सामना कर रहे श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर इंतजार करने की व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो।
अयोध्या के इस समय के दृश्य वाकई भव्य और श्रद्धा से ओत-प्रोत हैं, जहां लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन और पूजा के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से किए गए इंतजामों से इस विशाल भीड़ का नियंत्रित तरीके से स्वागत किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने करियर के शुरुआती दिनों का एक्सपीरियंस किया शेयर, कहा – ‘कपड़े इतने छोटे होने चाहिए कि…’