होली मनाने के बाद सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, बोले- मेरे रहते किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में होली मनाने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम कर आम जनमानस की समस्याएं सुनी और प्रार्थनापत्र लेकर अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है तो तत्काल जमीन को कब्जा मुक्त कराने के साथ दबंगों को सबक सिखाया जाए। किसी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कानून सम्मत कड़ा एक्शन लिया जाए।

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में होली उत्सव मनाने के बाद सीएम योगी जनता दर्शन आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।  गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार के बाहर एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

जनता दर्शन में एक व्यक्ति ने दबंगों द्वारा जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अफसरों को निर्देशित किया कि जमीन कब्जा की शिकायत पर त्वरित एक्शन लिया जाए। जमीन कब्जामुक्त होनी चाहिए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न करने पाए।

About Post Author