52 घंटे बाद रोबोटिक टीम ने बोरवेल से सृष्टि को निकाला बाहर, नहीं बची बच्ची की जान

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बोरवेल में गिरी ढाई साल की सृष्टि को अब बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है|गुरुवार यानी आज शाम करीब सवा पांच बजे बच्ची को बाहर निकाला लिया गया है|लेकिन बड़े ही अफसोस की बात है कि ढाई साल की मासूम बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया|

52 घंटे बाद बच्ची को बोरवेल से निकाला गया|बोरवेल से निकालने के बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया|वहां से सुचना के दौरान पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है|दरअसल, बीते 6 जून को मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची सृष्टि खेलते समय बोरवेल में गिर गई थी| जिसे निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था| बीते बुधवार को NDRF और SDRF की टीम लगातार काम कर रही थी लेकिन विफल होने के कारण बैरागढ़ ईएमई सेंटर से आर्मी को बुलाया गया|आपको बता दें कि 100 फीट की दूरी पर सृष्टि फंसी हुई थी| आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को रॉड हुक की मदद से 10 फीट ऊपर ले आए थे, लेकिन बच्ची फिसललकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई थी| इसके बाद आर्मी की सलाह पर रोबोट के साथ विशेषज्ञों की टीम मौके पर बुलाई गई थी| रोबोट की मदद से बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी|तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा|

About Post Author