एडीजी अंशुमान ने की मतगणना के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश 

रिपोर्ट – अंकित काला 

देहरादून – उत्तराखंड में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने प्रदेश में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए |

उत्तराखंड : एडीजी अंशुमान ने मतगणना के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की - चम्पावत ख़बरमतगणना के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक

आपको बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व राज्य पुलिस नोडल अधिकारी निर्वाचन एपी अंशुमान द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन की समस्त जनपदों में होने वाली मतगणना के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक की | अपर पुलिस महानिदेशक ने समस्त जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल का स्वयं भ्रमण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया |

मतगणना स्थल का खुद निरीक्षण करने के निर्देश 

एडीजी ने सभी जनपद प्रभारियों को मतगणना स्थल का खुद निरीक्षण करने और राजपत्रित अधिकारी को प्रभारी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर बैरिकेटिंग लगाने, फायर ब्रिगेड तैनाती, एंटी सबोटाज चेकिंग की व्यवस्था करने और प्रवेश गेट पर दो डीएफएमडी लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही बिना पास के किसी को भी अंदर ना आने देने को भी कहा। उन्होंने सौ मीटर की परिधि के बाहर ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

About Post Author