श्रीमद् भागवत कथा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि अलीगढ़ का नाम बदलकर होना चाहिए हरिगढ़

उत्तर प्रदेश, अलीगढ।  लोधा थाना इलाके में खेरेश्वर धाम के निकट हरिदासपुर में चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अलीगढ़ का नाम परिवर्तन करने की लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता नीरज शर्मा मांग भी कर रहे हैं, अब बाबा बागेश्वर का यह बयान चर्चाओं का विषय बना हुआ है। देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाबा ने बयान जारी किया है, बता दें कि अलीगढ़ के नाम पर प्रवर्तन को लेकर जिला पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

बता दें कि लोधा इलाके के खेरेश्वर धाम के समीप पलवल मार्ग पर हरिदासपुर गांव में इन दिनों 108 कुंडीय महालक्ष्मी धनवर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। सोमवार को कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे थे। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भागवत कथा में न सम्मिलित न होने को लेकर अपनी असमर्थता जताते हुए बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की बात कही, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस दौरान बागेश्वर बाबा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा श्री श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अंतर्गत हमको भी आमंत्रण प्राप्त हुआ किंतु वर्तमान समय में हम आने में असमर्थ हैं. व्यासपीठ को दंडवत प्रणाम करते हुए यही कहना है कभी भगवान ने चाहा तो हम आएंगे, लेकिन उसके पहले सभी अलीगढ़ वासियों से प्रार्थना है अब इसका नाम हरिगढ़ रख दिया जाए, अलीगढ़ हरि की नगरी हो जाए हरे आनंद महादेव, फिर हरि की चर्चा करने में बड़ा आनंद आएगा।

About Post Author