AQI के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश के सबसे प्रदूषित 52 जिलों में हरियाणा के 20 जिले

Knews Desk, पराली जलाने और उसके कारण हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है। आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता नील गर्ग ने एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के माध्यम से हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के सबसे प्रदूषित 52 जिलों में हरियाणा के 20 जिले शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने राज्य को प्रदूषण मुक्त करने की बजाय सियासत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सियासत करने के बजाय हरियाणा में प्रदूषण नियंत्रण करने पर ध्यान देना चाहिए।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पराली न जलाने के लिए कारगर कदम उठाए हैं, जिसके कारण पंजाब में पराली जलाने की संख्या में काफी कमी आई है। मान सरकार ने पराली संभालने और पराली से बायोफ्यूल बनाने के लिए मशीनों का इंतजाम किया और लोगों को लगातार पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया।

हरियाणा सरकार को नसीहत देते हुए नील गर्ग ने कहा कि हरियाणा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरह सार्थक प्रयत्न करें।

About Post Author