शामली में गन्ने से भरा ट्रक पलटने से हुआ हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक

रिपोर्ट – दीपक कुमार

उत्तर प्रदेश – शामली में एक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से हादसा हो गया है| इस ट्रक के नीचे छह से ज्यादा लोग दब गए| वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है|

घायलों को गन्ने के ट्रक के नीचे से निकालने के लिए चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

दरअसल यह हादसा जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के ऊन रोड पर हुआ| यहां पर मुख्य मार्ग पर गन्ने से भरा एक ओवरलोडेड ट्रक अचानक पलट जाने से उसके नीचे आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए| स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को गन्ने के ट्रक के नीचे से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी घायलों को ऊन कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए | सभी घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है|मरने वालों में अजय (17 वर्ष) उसकी बहन जानकी (11 वर्ष) व उनकी दादी विद्या देवी (60 वर्ष) शामिल हैं।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मामले की जांच में जुटे

बता दें कि ये सभी क्षेत्र के ही गांव लपराना के निवासी थे और झिझाना में घरेलू सामान खरीदने के लिए आए हुए थे| एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया| जनपद के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर है और मामले की जांच में जुटे हैं। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जनपद के एसएसपी अभिषेक कुमार झा ने बताया कि एक ओवरलोडिंग ट्रक के पलट जाने से उसके नीचे दबकर तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है, जिनमें एक लड़की व उसका भाई और उनकी दादी शामिल हैं| जबकि जो दो अन्य व्यक्ति घायल है, उनका उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है| पुलिस ट्रक चालक व ट्रक के मालिक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई अमल में लाएगी|

 

About Post Author