भोलबाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर AAP ने डीएम आगरा को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट – अजेन्द्र चौहान 

आगरा – हाथरस सिकंदराराऊ के फुलरई में हुए हादसे के बाद अब इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है| जिसको लेकर अब आदमी पार्टी ने भोले बाबा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन दिया|

सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिला मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हाल ही में हाथरस सिकंदराराऊ में सत्संग के बाद भगदड़ में हुई मौतों के लिए जिम्मेदार इस कार्यक्रम के आयोजक और अपने आप को भगवान का रूप बताने वाले भोले बाबा की गिरफ्तारी और सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन लेकर पहुंचे है|

इस तरीके की सभी बाबाओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए

बता दें कि ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने मांग की है कि इस तरीके की सभी बाबाओं पर प्रतिबंध लगना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान ना जाए| किसी के साथ उन्होंने दोहराया कि भोले बाबा की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए|

About Post Author