KNEWS DESK- यूट्यूब से सीखकर लोगों को नए नए प्रयोग करते देखा और सुना भी जाता है। कई बार प्रयोग करने वाले सफल भी होते है और कई बार असफल। लेकिन यूट्यूब देखकर खुद का ऑपरेशन करने का मामला पहली बार प्रकाश में आया है।
मामला मथुरा के सुनरख गांव का है। यहां रहने वाले राजाबाबू काफी समय से अपने पेट दर्द से परेशान थे। हर बार राजाबाबू दर्दनिवारक दवा खाकर दर्द को कम कर लेते थे। लेकिन बुधवार को पेट में ज्यादा दर्द होने पर खुद ही अपना ऑपरेशन करने की सोची। इस पर उन्होंने यूट्यूब देखकर ऑपरेशन करने की विधि सीखी और नजदीक के मेडिकल स्टोर जाकर एनेस्थीसिया, सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग का सामान, इंजेक्शन आदि लेकर आये।
सामान खरीदकर लाने के बाद यूट्यूब में बताई गई विधि के अनुसार एनेस्थीसिया लगाकर स्वयं को सुन्न कर लिया और पेट की आंत में चीरा लगा लिया और ऑपरेशन कर डाला। ऑपरेशन करने के बाद 11 टांके भी लगा लिये। जैसे 12वां टांका लगाया तो खून का रिसाव तेज होने लगा। खून के तेज रिसाव होने से उनकी हालत बिगड़ने लगी। जिसपर परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां रामबाबू की हालत गंभीर बनी हुई है।
रामबाबू के परिजनों ने बताया की पूर्व में अपेन्डिस का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद भी वह पेट में दर्द की शिकायत बताते रहते। अल्ट्रासाउंड कराया था तो वह सामान्य आया था। इसके बाद दर्द से परेशान राजा बाबू ने खुद ही ऑपरेशन कर दर्द से निदान पाने की कोशिश की। जब दिक्कत बढ़ी तो परिजनों को बताया और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। वृंदावन संयुक्त जिला चिकित्सालय प्रभारी आपातकालीन विभाग डॉ. शशिरंजन ने बताया कि राजाबाबू नाम के युवक को अस्पताल लाया गया था। युवक ने पेट के राइट साइड में सात बाई एक सेंटीमीटर का चीरा लगा लिया था। उसने 10-12 गलत टांके लगा लिये थे। उसे टांके लगाकर आगरा के लिये रेफर कर दिया है।