देवरिया में 180 पेटी अंग्रेजी शराब व पिकअप वाहन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही बिहार

रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश – देवरिया जिले के लार थाना पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब मेहरौना अंतरराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब के साथ बलिया जनपद थाना सुखपुरा तपनी ग्राम निवासी तस्कर चन्दन सिंह यादव पुत्र बलिराम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अनुमानित कीमत लगभग 15.50 लाख रुपए

आपको बता दें कि थाना लार पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन से 180 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया| पुलिस द्वारा बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 15.50 लाख रुपए बताई जा रही है, एवं वाहन की कीमत लगभग 07 लाख रुपए है। इस प्रकार पुलिस टीम ने कुल 22.50 लाख रुपए की बरामदगी की है। पुलिस टीम ने वाहन व अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त चन्दन सिंह यादव को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

6 साल से शराब तस्‍करी का आरोपी था फरार, बिहार पुलिस ने हरियाणा के ट्रक  मालिक को घर से किया गिरफ्तार - Liquor smuggling accused was absconding for  6 years Bihar policeसुसंगत धाराओं से चालान किये जाने की जा रही कार्रवाई 

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम ने बताया कि जनपद के थाना लार अंतर्गत मेहरौना अंतरराज्यीय पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन में प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 180 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15.50 लाख रुपये है बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए सुसंगत धाराओं से चालान किये जाने की  नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author