बाराबंकी में लूट की घटना में वांछित 20 हजार रूपए का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद

रिपोर्ट – राहुल त्रिपाठी

बाराबंकी – स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना से वांछित 20,000 रूपये का इनामियां अभियुक्त/लुटेरा नरेन्द्र लोनिया पुत्र जगदीश निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को आज ग्राम निजामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, 860रूपये नकद व 01 अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

बता दें कि एएसपी सीएन सिन्हा ने बताया की अभियुक्त का एक गैंग है जो लूट की घटनाएं कारित करता है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व में सुनियोजित तरीके से थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान बन्द कर वापस घर जा रहे मनोज उर्फ नरेन्द्र के साथ दिनांक 29 जनवरी 2024 को डफरपुर चौराहे के पास मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया गया एवं उनके साथ मारपीट करके आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गये थे।

इस लूट के सम्बन्ध में दिनांक 29 जनवरी को सीतापुर जनपद निवासी प्रान्जुल सिंह पुत्र मनोज सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह द्वारा थाना बड्डूपुर पर केस पंजीकृत कराया गया था तथा पूर्व में ही उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों कल्लन उर्फ विजय पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या को गिरफ्तार किया गया| दिनांक 14 जून थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत 20 हजार का इनामिया ओपी उर्फ ओमप्रकाश रावत को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जनपद लखनऊ से चोरी की गयी थी जिसका नम्बर प्लेट बदल-बदल कर चलते थे।

About Post Author