पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी वीडियो देखने पर ट्रेन में यात्री पर हुआ जानलेवा हमला, मारपीट करने वाले युवक बोले- चंदन नगर हमारा अलग देश है

SHIV SHANKAR SAVITA- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के तनाव के बीच देश के आंतरिक भाग में भी तनाव देखने को मिल रहा है। पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े वीडियो देखने पर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री के साथ सह-यात्रियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 27 अप्रैल को भोपाल-इंदौर में घटित हुई बताई जा रही है।

दरअसल 27 अप्रैल को मध्यप्रदेश के शाजापुर निवासी एक युवक किसी काम से भोपाल से इंदौर ट्रेन संख्या 19304 (इंदौर-भोपाल पैसेंजर) से जा रहा था और जनरल बोगी में सवार था। यात्रा करने के दौरान उसने मोबाइल पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े वीडियो देखना शुरू किया। तभी साथ यात्रा कर रहे मुस्लिम समुदाय के यात्रियों ने उसे वीडियो देखने से मना किया। वीडियो देख रहे युवक ने मना करने का कारण पूछा तो मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पहलगाम घटना को फर्जी बताया, जिसपर वीडियो देख रहे युवक ने वीडियो और घटना दोनों को सही बताया जिसपर साथ में यात्रा कर रहे यात्रियों ने वीडियो देख रहे युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश की। हालांकि यात्रा कर रहे अन्य लोगों के बीच-बचाव करने पर युवक की जान बच सकी।

युवक बोले- देशभक्ति ट्रेन के बाहर दिखाओ

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया की जब उन्होंने वीडियो देखने से मना किया तो यह पूछने पर कि क्या तुम इस देश में नहीं रहते हो? क्या तुम देशभक्त नहीं हो? इसपर मारपीट करने वाले युवकों ने कहा कि देशभक्ति ट्रेन के बाहर दिखाओ जाकर। इस बात का विरोध करने पर युवक हिंसक हो गए और मारपीट, गाली-गलौज करने के साथ ही उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की कोशिश की।

चंदन नगर हमारा अपना अलग देश है

पीड़ित युवक ने आगे बताया कि पहलगाम हमले को फर्जी बताने वाले युवक से उसने पूछा की घटना फर्जी कैसे हो सकती है। क्या तुम इस देश में नहीं रहते हो? जिस पर युवकों ने कहा कि हम चंदन नगर में रहते हैं और चंदन नगर हमारा अपना अलग देश है और हमारा अपना अलग कानून है।

मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

इंदौर पहुंचने पर अनमोल ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे बाद, यानी 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की। इस देरी को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि युवक पहलगाम अटैक का वीडियो देख रहा था, जिसके चलते मारपीट हुई। हमने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कररहे हैं।” पुलिस ने बताया कि अनमोल की मेडिकल जांच कराई गई है और वह सुरक्षित है।