KNEWS DESK- रविवार रात कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। यह हादसा पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल पैदा कर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में अचानक इमारत से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दमकल कर्मियों ने पांचों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में सामने आया है कि जिस इमारत में आग लगी, वहां अवैध रूप से एक चमड़े की फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जहां जूते बनाए जाते थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में मौजूद थी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है।
इस हादसे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध फैक्ट्री के चलते रिहायशी इलाके में इतना बड़ा खतरा बना, जिससे पांच बेगुनाहों की जान चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई और इमारतों में इसी तरह के अवैध कारोबार चलते हैं, जिन पर किसी भी तरह की निगरानी नहीं की जाती।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में KKR ने RR को 1 रन से हराया, रियान पराग की तूफानी पारी भी नहीं आई काम