रिपोर्ट – राहुल शर्मा
उत्तर प्रदेश – पीलीभीत में शादी समारोह के दौरान अचानक से गिरी मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से दुल्हन के पिता सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए, वहीं दो लोगों की दीवार में दबने से मौत हो गयी | शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम छा गया | सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा | इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हैं |
ग्रामीणों की मदद से सभी को निकाला बाहर
आपको बता दें कि यूपी के पीलीभीत में बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, यहां पर शादी समारोह के दौरान अचानक से मिट्टी की कच्ची दीवार भर भराकर गिर गई| दीवार गिरने से शादी समारोह में शामिल होने आए करीब एक दर्जन लोग दब गए, ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया | सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से बीसलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया| जहां से डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया|
इस घटना से पूरे गांव में छाया मातम
हादसे में दो लोगों की दीवार में दबने से मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| बताया जा रहा है कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भासुड़ा में छेंदलाल की पुत्री काजल की शादी थी, शादी समारोह के दौरान सभी लोग खाना खा रहे थे तभी अचानक से कच्ची मिट्टी की दीवार गिर गई और भगदड़ मच गई | हादसे में दो लोगों की जान चली गई| इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।