बाला जी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 55 घायल

KNEWS DESK- राजस्थान के प्रसिद्ध बालाजी महाराज के दर्शन करके वापस लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी बस कन्नौज के तिर्वा में अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 3 श्रद्धालु गंभीर घायल हो गए और 55 श्रद्धालु मामूली घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना शनिवार देर रात कन्नौज के तिर्वा में हुई। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर और नेपाल के करीब 70 लोग स्लीपर बस द्वारा राजस्थान के बालाजी महाराज के दर्शन करके वापस अपने घर जा रहे थे। वापसी के दौरान कन्नौज के तिर्वा में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सवार यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। चीख-पुकार मचते ही आसपास के लोगों बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने आकर बचाव कार्य प्रारंभ किया और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बस पलटने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंच गये और बचाव कार्य का अधीक्षण कार्य करते हुए पुलिस कर्मियों को निर्देश देते रहे।

बस हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक्सप्रेस-वे पर बस अचानक से लहरने लगी और डिवाइडर से टकरा गई। बस के टकराने के बाद बस का टायर फट गया जिससे बस पलट गई।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रात 10.15 बजे के करीब आगरा से लखनऊ की तरफ सवारी बस जा रही थी। 195 माइल स्टोन पर टायर फट जाने के कारण बस पलट गई। इसके बाद एक्सप्रेस-वे से नीचे चली गई। बस में 60 से 70 लोग सवार थे। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। एक की मौत हो गई, 55 लोग घायल हैं। मामली रूप से घायलों को घर पहुंचाने के लिए बस का इंतजाम किया गया। बस सवार सिद्धार्थनगर और नेपाल के रहने वाले हैं। ये बालाजी दर्शन के बाद अपने घर जा रहे थे।

बस में सवार यात्री रोहन ने बताया कि हम लोग बालाजी से आ रहे थे, रास्ते में 7 बजे के करीब हमने ड्राइवर से कहा कि बस को किसी होटल पर रोक दें, जिससे हम लोग कुछ खा सकें और 10 मिनट आराम कर लें। इसके बावजूद चालक माना नहीं और बार-बार कहने के बावजूद उसने बस नहीं रोकी, रास्ते में उसे झपकी आ गई। इसके बाद बस खाई में पलट गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

About Post Author