आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल, दो की मौत

रिपोर्ट – दीपक सोलंकी 

उत्तर प्रदेश – फिरोजाबाद में शुक्रवार रात तीन बजे के करीब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे खाई में पलटी। इस दुर्घटना में बस में सवार 65 यात्रियों में से लगभग 40 यात्री घायल हो गए।

श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो दर्जन से अधिक घायल | Firozabad Road Accident | Firozabad News | Newstrack | Firozabad Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस ...

वैष्णाे देवी के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे सभी यात्री

बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे फिरोजाबाद जिले में बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया | बस में सवार यात्री माता वैष्णाे देवी के दर्शन करने के बाद अपने घर छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। इस घटना में 40 यात्री घायल हो गए | वहीं दो की इलाज के दौरान मौत हो गई | घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई।

चालक को नींद आने के कारण हुई घटना

घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मौजूद कर्मचारी व नसीरपुर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आनंद- फानन में बस में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय व फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

नसीरपुर इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया की चालक को नींद आने के कारण घटना हुई है। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, और वह वैष्णो देवी से दर्शन कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

About Post Author