करनपुर कोबरा कैंप में मनाया गया 84 वां सीआरपीएफ समारोह

रिपोर्ट :दिलीप गुहा


जगदलपुर:जगदलपुर के निकट करनपुर स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 201 कोबरा कैंप में 84वां सीआरपीएफ समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने यहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सीआरपीएफ की विभिन्न टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर सलामी दी.


गृह मंत्री ने भारत देश में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया। इनमें सुकमा जिले में 18 फरवरी 2020 में वामपंथी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार उग्रवादियों को ढेर करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले 208 कोबरा बटालियन के जवान कनई मांझी की पत्नी पापिया मांझी भी शामिल हैं।

बटालियनों को भी सम्मानित किया

इसके साथ ही उन्होंने 13 अन्य जवानों तथा अधिकारियों को तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली बटालियनों को भी सम्मानित किया। उन्होंने 174 करोड़ रुपए के लागत से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए निर्मित विभिन्न विकास एवं अधोसंरचनामूलक कार्यों का ई-लोकार्पण किया.

आकाशवाणी द्वारा हल्बी भाषा में साप्ताहिक समाचार का शुभारंभ

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने जगदलपुर आकाशवाणी द्वारा हल्बी भाषा में साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का भी शुभारंभ किया।

About Post Author