KNEWS DESK… सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक एनकाउंटर कर लगभग 5 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस पर पहले आतंकियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई थी। जिसके जवाबी कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए। मारे गए सभी आतंकियों के शवों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
एमकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने मीडिया को एक बयान जारी करते हुए बताया कि सुरक्षाबल को सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर कुछ आतंकी बाॅर्डर पर घुसपैठ कर सकते हैं। जिसके चलते गुप्त रूप से मिली जानकारी को पुख्ता किया गया जिसके बाद टीमें बनाकर अलर्ट कर दी गईं। एडीजीपी ने बताया कि यह अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ की कोशिश थी। कुपवाड़ा के बार्डर एरिया जुमागुंड में यह घुसपैठ हो रही थी। सेना ने पुलिस के साथ मिलकर फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।