प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे – महिला एवं बाल विकास मंत्री

KNEWS DESK –  महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि इस वर्ष बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के भवन निर्माण का कार्य पंचायतीराज, स्‍थानीय निकाय एवं राजस्‍व विभाग से नि:शुल्‍क भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता के आधार पर किया जाता है।

BJP MP Diya Kumari says Gehlot govt made many promises, nothing happened,  cannot fool people - India TV Hindi

आंगनबाड़ी केन्द्रों के 28 नवीन भवन निर्माण

महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं उन्होंने बताया कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्रों के 28 नवीन भवन निर्माण के लिए वर्ष 2017-18 में जिला परिषद् गंगानगर द्वारा प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गयी। इनमें से 17 निर्माण पूरे किये जा चुके हैं तथा 3 भवन निर्माणाधीन हैं।

बाल विकास मंत्री ने बताया

इससे पहले विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सूरतगढ के अंतर्गत एक परियोजना सूरतगढ संचालित है, जिसमें कुल 319 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। उन्होंने बताया कि उक्त 319 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 69 स्‍वयं के विभागीय भवन में संचालित हैं, शेष 250 आंगनबाड़ी केन्द्र अन्य राजकीय भवनों, किराये के भवनों एवं निजी निःशुल्क भवनों में संचालित हैं। उन्होंने इन आंगनबाड़ी केन्द्रों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि विभागीय भवन के अलावा अन्‍यत्र संचालित किये जाने वाले आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के लिये राज्‍य सरकार विभागीय भवन निर्माण करने का विचार रखती है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के भवन निर्माण का कार्य भूमि आंवटन हो जाने पर विभाग द्वारा वित्‍तीय संसाधनों की उपलब्‍धता के आधार पर प्राथमिकता से क्रमश: किराये के भवनों, नि:शुल्‍क भवनों, सामुदायिक भवनों एवं अंत में राजकीय विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केन्‍द्रों के लिये निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें – विधायक कोष के लिए कुल 292 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत- ग्रामीण विकास राज्य मंत्री

About Post Author