KNEWS DESK… उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आ रही है। कुशीनगर के रामाकोला थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में आग लग जाने से महिला समेत 5 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की नगर पंचायत सामकोला के उर्दहा गांव से एक ऐसी घटना घटी की जिसने भी सुना सन्न सा रह गया। रामकोला नगर पंचायत के उर्दहा गांव के नौमी सरजू के घर में लगभग रात 12 बजे झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग गई। जिसके अन्दर झोपड़ी में महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी। जिसके चलते आग की चपेट में आने से नौमी सरजू की पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की जलकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामकोला थाना पुलिस समेत डीएम रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल एवं एएसपी रितेश कुमार सिंह व फायरबिग्रेड की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंची। दमकर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। जिसके बाद झोपड़ी के अन्दर सभी मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक में बहुत देर हो चुकी थी महिला समेत सभी बच्चों की आग में जलने से मौत हो चुकी थी। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सभी शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।