रिपोर्ट: अमित पांडेय
कानपुर देहात:खनन माफिया रात में किसानों के खेतों से करते थे मिट्टी चोरी….. अन्ना पशुओं के बाद किसान मिट्टी चोर खनन माफियाओ से थे परेशान, दबंग खनन माफिया परमिशन की आड़ में रात्रि के अँधेरे में किसान के खेत की मिट्टी चोरी कर हो जाते थे फरार, मिट्टी खनन माफियाओ से परेशान किसानो की समस्याओ की शिकायत को जिले की डीएम ने लिया संज्ञान, डीएम के निर्देश पर जाँच के बाद हुई बड़ी कार्यवाही, खनिज विभाग ने खनन माफियाओ की परमिशन को निरस्त कर लाखो के जुर्माने का नोटिस किया जारी .

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मावर का है | जहा ग्राम पंचायत मावर क्षेत्र में सत्यम सिंह चौहान ने माँ भगवती ट्रेडर्स के नाम से गाटा संख्या 8/2 में खनिज विभाग से मिट्टी खनन करने की परमिशन कराई थी | लेकिन दबंग खनन माफिया ने निर्धारित गाटा संख्या को छोड़कर किसानो की जमीन की मिट्टी चोरी कर लाखो में बेच रहे थे | आलम ये था कि जो किसान इन खनन माफियाओ का विरोध करता था तो दर्जनों अपराधिक किस्म खनन माफिया किसानो को धमका कर भगा देते थे और कही रात्रि के अधेरे में दर्जनों जेसीबी ओर डम्फर के माध्यम चुपचाप किसानो के खेत की मिट्टी चोरी कर ले जाते थे | और इन किसानो के खेत की मिट्टी को बेच कर लाखो का व्यापार करने में जुटे थे.

किसानों ने डीएम से लगाई गुहार
परेशान किसानो की शिकायत के जरिए मामले की जानकारी जब जिलाधिकारी को हुई तो जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नियम विरुध खनन करने वाले एव आपराधिक किस्म के खनन माफियाओ पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए |

डीएम के निर्देश के बड़ा खनिज विभाग के अधिकारी समेत राजस्व विभाग के अधिकारियो ने जाँच शुरू कर दी | जाँच के बाद स्पष्ट हो गया कि माँ भगवती ट्रेडर्स के द्वारा निर्धारित जगह के आलावा किसानो की भूमि पर चोरी मिट्टी का अवैध खनन किया गया है | जिसके बाद खनिज विभाग ने मिट्टी खनन की परमिशन को प्रतिबंधित कर लाखो के जुर्माने का नोटिस जारी कर जुर्माने को वसूलने की कार्यवाही में जुट गया है |
वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत बिहारी में खनन माफियाओ ने लेखपाल से साठगाँठ कर अवैध खनन शुरू कर दिया था जिस पर डीएम के निर्देश पर खनन माफियाओ पर कार्यवाही के बाद संलिप्त लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है | वही रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो पर जुर्माने के साथ मुकदमे की कार्यवाही की जा रही है | जिला प्रशासन लगातार अवैध खनन माफियाओ पर कार्यवाही में जुटा है |