अमृतसर सीमा से सटे गांव धनोए खुर्द में ड्रोन पकड़ा गया , 400 ग्राम हेरोइन की जब्त

KNEWSDESK – पंजाब में विलेज डिफेंस कमेटी ने अमृतसर के सीमा से जुड़े गांव धनोए खुर्द में ड्रोन को पकड़कर 400 ग्राम  हेरोइन को जब्त किया है । घरिंडा थाना क्षेत्र के गांव  धनोए खुर्द के बाहर सर्च ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान सुरक्षा बलों ने ड्रोन और एक बोतल बरामद की । इसमें 400 ग्राम हेरोइन  मिली ।

सीमा से सटे गांव में बनाई गई विलेज डिफेंस कमेटियां

पंजाब सरकार ने पाकिस्तान से आए नशे की खेप को रोकने के लिए सीमा से जुड़े गांवों में विलेज डिफेंस कमेटियों का गठन किया था । विलेज डिफेंस कमेटी के सदस्य अपनी पहचान को नहीं बताते हैं. आपको बता दें कि ये लोग इतने शक्तिशाली होते हैं कि अगर इनको पता चले कि कोई नशे की तस्करी में  रुकावट बन रहा है तो   उन्हें हटाने के लिए किसी भी तरह का कदम उठा सकते हैं इसलिए ये लोग अपनी पहचान को नहीं बताते हैं ।  विलेज डिफेंस कमेटी के सदस्य , बी एस एफ और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर  नशे की तस्करी को रोकने में मदद करते हैं । दिन ,रात सीमा से सटे गांव में गश्त लगाते हैं ।

घरिंडा थाने के प्रभारी शीतल सिंह ने कहा कि विलेस कमेटियों की सहायता से ही सीमावर्ती गांव में नशे पर काबू पाया जा सकता है। गांव धनोए खुर्द में विलेज डिफेंस कमेटी की मदद से सर्च अभियान चलाकर डीजेआई ड्रोन और एक बोतल में 400 ग्राम हेरोइन का बरामद होना इसका एक  उदाहरण है ।

पाकिस्तान लगातार पंजाब सीमा से जुड़े गांवों में ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी का प्रयास करता रहता है ।   इसी को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने विलेज डिफेंस कमेटी का गठन किया था । ऐसा लगता है कि पकिस्तान सीमा से सटे गांवों में विलेस डिफेंस कमेटी को बनाने का फैसला था । वो सफल रहा है ।

जानकारी के लिए पता दें कि पाकिस्तान अब  ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजता है तो विलेज डिफेंस कमेटी , बी एस एफ और पंजाब पुलिस की नजर आसमान में ही टिकी  रहती हैं ।

About Post Author