रिपोर्ट – शीरब चौधरी
उत्तर प्रदेश – अमरोहा जिले में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 56 दिन में 30 लोग दिल की धड़कन रुक जाने से अपनी जान गंवा चुके हैं |अमरोहा में हार्ट अटैक से मौत होने का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है| वहीं स्वास्थ्य विभाग में खानपान में ध्सयान देने और सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है |
आपको बता दें कि अमरोहा में हार्ट अटैक से 24 घंटों मे चार लोगों की मौत हो चुकी है | जिले में अब तक लगातार 56 दिन में 30 लोग दिल की धड़कन रुक जाने से पनी जान से हाथ धो बैठे है| लगातार हो रही मौत के बढ़ते आकड़ो से लोगों में भी दहशत का माहौल है, बढ़ते आकड़ो से स्वास्थ्य विभाग में खानपान में सतर्कता बरतने की सलाह दे रहा है | अमरोहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह का कहना है कि यदि किसी को कोई परेशानी है तो दिल के डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच कारण लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचता साफ नजर आ रहा है क्योंकि इतनी मौतें होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया |
जिले में अब तक हार्ट अटैक से हुईं मौतों का आंकड़ा
8 दिसंबर- अमरोहा के मोहल्ला लकड़ा निवासी युवा व्यापारी नावेद असगर 35 वर्ष को छत पर नमाज पढ़ते समय हार्ट अटैक आने से मौत हुई।
9 दिसंबर- अमरोहा के मोहल्ला चकली निवासी ईंट भट्ठा कारोबारी बाकर अली खां 38 वर्ष को हार्ट अटैक आने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
10 दिसंबर- अमरोहा के मोहल्ला अहमदनगर निवासी 35 वर्षीय अरशद खान की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह दोस्तों के साथ गोवा गए हुए थे उस दौरान हार्ट अटैक आने से हुई मौत |
16 दिसंबर- अमरोहा के मोहल्ला बगला में रहने वाले 38 वर्षीय सैलून संचालक मोहम्मद शमी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
18 दिसंबर- हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव जेबड़ा गुर्जर निवासी 48 वर्षीय अधिवक्ता धीरज जिंदल को खेत में काम करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गयी थी |
22 दिसंबर- मंडी धनौरा के गांव ग्राम चौखट में 42 वर्षीय किसान जसवीर सिंह उर्फ नन्हे की घर में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
30 दिसंबर- हसनपुर नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी राजीव सैनी के 15 वर्षीय बेटे प्रिंस सैनी की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी।
21 जनवरी- अमरोहा के रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी शहजाद 35 की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
21 जनवरी- अतरासी कलां गांव के रहने वाले सपा कार्यकर्ता जफर अली (60) की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
22 जनवरी – जोया में कार की सफाई करते समय 50 वर्षीय आसिफ उर्फ लाला की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
25 जनवरी – रात को हसनपुर के खंकर कुआ निवासी तीस वर्षीय रईस अहमद की हार्ट अटैक से मौत
27 जनवरी – दोपहर को हसनपुर के लाल बाग निवासी तीस वर्षीय फारूख की हार्ट अटैक से मौत,
29 जनवरी – गजरौला निवासी महिला की हार्ट अटैक से मौत,
30 जनवरी – डिंडोली के गांव कटाई निवासी निपेंद्र की हार्ट अटैक से मौत,
31 जनवरी – नौगावां सादात निवासी सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौलाना जावेद आब्दी के भाई एहतशाम की हार्ट अटैक से मौत,
1 फरवरी – अमरोहा नगर निवासी शेरू परवेज की हार्ट अटैक से मौत,
1 फरवरी – मुनाजिर सैफी निवासी गांव ढबारसी की हार्ट अटैक से मौत,
1 फरवरी – काकंर सराय निवासी भोला खां की हार्ट अटैक से मौत,
2 फरवरी – गजरौला निवासी धुरेंदर नागर जई बिजली विभाग की हार्ट अटैक से मौत|