रिपोर्टर-अश्वनी मिश्रा
चन्दौली,चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी के समीप एनएच 2 पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी।जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई,जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई है।
दरअसल आज शुक्रवार की सुबह झांसी के समीप नेशनल हाइवे पर ट्रक और कार की अचानक जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।स्थानीय लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुँचाया, वहीं तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतकों में पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जिनमें राजकिशोर सिंह 35 वर्ष व आरुष सिंह 5 वर्ष पिता पुत्र है,जबकि शैलेश पटेल 22 वर्ष साले हैं। घायल 4 अन्य लोगों में शारदा 45 वर्ष, राधिका 65 वर्ष , रुचि 16 वर्ष, खुशबू 17 वर्ष शामिल हैं।जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया है।इसके अलावा घटना में चालक व एक महिला बाल बाल बच गई,उन्हें खरोच भी नहीं आई है।पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी लोग रोहतास बिहार के निवासी हैं, जो मिजार्पुर स्थित माँ विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे कि रास्ते में यह घटना घटित हो गई।वहीं कार चालक दीपक कुमार पटेल ने बताया कि अचानक नींद आने के चलते यह हादसा हुआ। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।