खाना खाने से मानसिक मंदित 3 बच्चों की मौत, बाकी का अस्पताल में इलाज जारी

SHIVA SHARMA- लखनऊ के पारा इलाके में मोहान रोड स्थित राष्ट्रीय बालगृह निर्वाण रेहाब सेंटर में मानसिक मंदित 70 बच्चों की 4 दिन पहले तबियत बिगड़ गयी थी। आनन-फ़ानन में 24 बच्चो को को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 2 बालिकाओं और 1 बालक की मौत हो गयी, जबकि अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ संस्था पहुंचकर निरीक्षण किया और संस्था संचालक,अधीक्षिका व कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली।

अस्पताल में भर्ती बच्चे

दरअसल पारा इलाके के मोहान रोड स्थित राष्ट्रीय बालगृह निर्वाण रेहाब सेंटर में निराश्रित मानसिक मंदित बालक और बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक शनिवार यानी 22 मार्च की रात को खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी थी। एक के बाद एक बीमार हुए सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को 12 वर्षीय शिवांक की मौत हो गयी थी तो वहीं मंगलवार को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती 15 वर्षीय रेनू और 12 वर्षीय दीपा ने भी दम तोड़ दिया। खाना खाने से बीमार हुए 3 बच्चों की मौत की घटना के बाद संस्था और लखनऊ प्रशासन में हड़कंप मच गया। संस्था प्रशासन के मुताबिक शनिवार रात को बच्चो को सामान्य भोजन दिया गया था कुछ देर बाद 3-4 बच्चो की तबियत बिगड़ने लगी और उनको पेट दर्द और उल्टियां होने लगी। सभी को एक एक कर अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर बाद अन्य बच्चे भी उल्टियां करने लगे।

बच्चों से जानकारी लेते अधिकारी

दूषित भोजन खाने के बाद बीमार हुए बच्चो में 3 बच्चो की मौत के बाद खलबली मची तो अफसरों ने बताया कि कुल 24 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमे से 6 स्वस्थ हो चुके है मगर शेष ऐसे बच्चें भी है जिनका इलाज संस्था परिसर में ही चीफ मेडिकल अफसर की टीम कर रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.