सामूहिक विवाह समारोह में 251 जोड़ों ने लिए सात फेरे,जनप्रतिनिधियों ने उपहार देकर किया विदा

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी 

बाराबंकी। बाराबंकी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। सोमवार को पूरे रस्मों रिवाज के साथ 251 जोड़े वैवाहिक बंधक में बंध गये। जिसमें 8 जोड़े मुस्लिम समाज के भी रहे। नगर के जीआईसी ऑडिटोरियम में एक ही पंडाल के नीचे मंत्रोच्चार और निकाह पढ़े गए। गरीबों की बेटियों की शादियां कराने के मकसद से शुरू हुई मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना दिनों दिन परवान चढ़ती जा रही है। मुस्लिम समाज के लोग भी इस सामूहिक विवाह योजना का खास लाभ उठा रहे हैं। समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

सोमवार को बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 251 जोड़ों की शादियां सम्पन्न हुईं। जिसमें 243 विवाह हिन्दू रीति रिवाज से तो 8 मुस्लिम जोड़ों के निकाह पढ़े गए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराया गया। जिसमे 35 हजार रुपये खाते में और 10 हजार रुपये का सामान दिया गया वहीं 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किए गए। बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार की ओर से एक बेटी की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किये जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये लड़की के खाते में भेजे जाते हैं। इसके अलावा 10 हजार रुपये का सामान और 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किया जाता है। समारोह में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

About Post Author