जेजेपी के 2 विधायक पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, CM नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

KNEWS DESK- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जननायक जनता पार्टी (JJP) के 2 विधायकों जोगी राम सिहाग एवं रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बुधवार शाम को उनके आवास पर उनसे मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर ‘सार्थक बातचीत’ की। नायब सिंह सैनी ने दोनों विधायकों के साथ बैठक की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने करनाल से नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में दोनों विधायकों से मुलाकात की।

सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। जेजेपी विधायकों के साथ यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस पिछले महीने नायब सिंह सैनी सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने का हवाला देते हुए भाजपा सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर रही है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को रोहतक में दोहराया कि राज्यपाल को ‘अल्पमत’ वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें-   राजन शाही संग हुई अनबन पर हिना खान ने किया रिएक्ट, कहा- ‘पापा को वादा किया था, इसलिए चुप हूं…’

About Post Author