KNEWS DESK- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत हुई, इस बैठक में MSP, AIIMS, नगर निगमों के कार्यकाल बढ़ाने समेत 19 प्रमुख प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को मंत्री ने कहा, राज्य में गेहूं का समर्थन मूल्य घोषित 2425/क्विंटल से खरीद से होगी।17 मार्च 2025 से 15 जून 2025 तक 6500 क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे, जहां खरीद होगी इसके साथ ही सुरेश खन्ना ने बताया कि बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ हीबुलंदशहर मे नर्सिंग कॉलेज निर्माण हेतु निशुल्क भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
इटावा के सैफई में उत्तरप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेडेड गायनी व 100 बेडेड पिड्याट्रिक ब्लॉक को सम्मिलित करते हुए निर्माण हेतु पुनरीक्षित परियोजना को स्वीकृति दी गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की आगरा मेट्रो सेवा हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को निशुल्क हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
वहीं स्टांप को लेकर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 10 हजार से 25 हजार तक के मूल्य के भौतिक स्टाम्प को निष्प्रयोजय (चलन से बाहर) करने हेतु शासनादेश निर्गत करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। अब ई-स्टाम्प के द्वारा ही कार्य किया जाएगा। 5630.87 करोड़ मूल्य के यह स्टाम्प विभिन्न ट्रेजरीज़ में रखे थे। अतः यह निर्णय लिया गया, कमेटी द्वारा इसको अमल में लाया जाएगा।