उत्तराखंड- चारों धामों में से एक केदारनाथ धाम के खुलने के बाद से श्रद्धालु भारी संख्या में यहां आ रहे है। यहां आने के लिए श्रद्धालुओं के लिए हैली सेवा का भी विकल्प है। ऐसे में बाहरी यात्री जानकारी के अभाव के कारण ठगी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया जहां महाराष्ट्र से आये 18 तीर्थयात्रियों से हैली सेवा टिकट बुकिंग कराने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी हुई। जिसके बाद यात्रियों को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा।
महाराष्ट्र के थे सभी तीर्थयात्री
मामले में महाराष्ट्र निवासी विनीत झंवर अपने 17 साथियों के साथ केदारनाथ दर्शन करना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड में अपने जान पहचान के एक व्यक्ति से हैली टिकट बुकिंग को पूछा। व्यक्ति ने उन्हें एक अन्य व्यक्ति अनुराग उनियाल का नं दिया। अनुराग से बात करने पर उसने ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने को लेकर विनीत से एक लाख अस्सी हजार रूपये ऑनलाइन भेजने को कहा। ऑनलाइन रूपये भेजने के बाद उसने बहाने बनाने शुरू कर दिये। इसके बाद उसने विनीत को सभी के साथ रूद्रप्रयाग के फाटा पर पहुंचने को कहा जिसके बाद तय समय पर सभी वहां पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्हें टिकट नही मिली और पता चला कि वह ठगी का शिकार हुए है। ऐसे में उन्हें बिना दर्शन के ही अपने राज्य महाराष्ट्र वापस लौटना पड़ा। वहां जाकर उन्होने डाक द्वारा अपनी ठगी की शिकायत राजपुर थाने में दर्ज करवायी। मामले में पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है साथ ही आरोपित अनुराग उनियाल के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।