रिपोर्ट – माजिद अरमान
उत्तर प्रदेश – पांचवें चरण का मतदान जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को होने वाले मतदान सोमवार 20 मई को सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा | जिसको लेकर पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं|पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज व गोंडा शामिल हैं। पांचवें चरण में कुल 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि जालौन में पांचवें चरण के जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों को नवीन गल्ला मंडी से रवाना हुई | जिसमें 14 74 मतदेय स्थल, 2029 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो सीसी टीवी कैमरों और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेंगे | इसके साथ ही 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 88 तकरीबन मजिस्ट्रेट चुनाव में उपस्थित रहेंगे |
मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश
इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया की माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान के दिन मतदान प्रारंभ होने से 1 घण्टा 30 मिनट पूर्व मतदान केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है। साथ ही मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बताया कि यदि प्रेक्षण के दौरान किसी प्रकार का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में उपलब्ध संचार माध्यमों से जनरल-प्रेक्षकों को तत्काल सूचित किया जाए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी माइक्रो ऑब्जर्वर को अपनी ड्यूटी पूर्ण ज़िम्मेदारी से करनी है।