रिपोर्ट – अंकुर सिंह
हसनगंज/ उन्नाव – भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से विद्युत उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए हर आधे घंटे में संविदा लाइनमैन पानी से ठंडा करने में जुटे हुए हैं। उन्नाव जनपद के विद्युत उपकेंद्र हसनगंज पर लगे ट्रांसफार्मर पर विधुत कर्मचारियों द्वारा पानी डालकर ठंडा करने का वीडियो सामने आया है।
हीट होने से ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने का खतरा
बता दें कि भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग की वजह से बिजली उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर तेजी से हीट हो रहे हैं। हीट होने से ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने का खतरा भी बना हुआ है। इसके साथ ही बिजली आपूर्ति भी ठप होने का खतरा बना हुआ है। ट्रांसफार्मर को हीटिंग से बचाने के लिए ट्रांसफार्मरों को पानी से ठंडा किया जा रहा है।
मांग बढ़ने से पावर ट्रांसफार्मर हो रहे ओवर लोड
दरअसल भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से पावर ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो गये हैं। इससे ट्रांसफार्मर ट्रिप कर जा रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मरों को ट्रिप करने से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कहीं हैवी कूलर लगाया जा रहा है तो कहीं पानी की बौछार करके उन्हें ठंडा करने की कोशिश हो रही है।