KNEWS DESK- योग और साधना को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाने वाले 129 वर्षीय योग गुरु पद्मश्री बाबा शिवानंद का निधन हो गया है। काशी के संत बाबा शिवानंद को अंतिम दर्शन के लिए उनके आश्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देशभर से आए भक्तों और अनुयायियों ने बाबा को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा शिवानंद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि शिवानंद बाबा का शिवलोक प्रयाण काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले करोड़ों लोगों के लिए अपूरणीय क्षति है।
https://x.com/narendramodi/status/1918896278567592353
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, “‘योग’ के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु ‘पद्म श्री’ स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्राप्त हो। ॐ शांति!”
https://x.com/myogiadityanath/status/1918876292017197245
बाबा शिवानंद का जीवन संयम, तप, और सादगी का प्रतीक रहा। अविभाजित बंगाल में जन्मे शिवानंद ने अपना जीवन सेवा और योग को समर्पित कर दिया था। उन्हें दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति होने का दावा भी प्राप्त था। उनकी दिनचर्या, आहार और अनुशासन ने उन्हें योग जगत का पथप्रदर्शक बना दिया था। 2022 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था, जहाँ राष्ट्रपति के हाथों सम्मान ग्रहण करते समय उन्होंने अपने सहज और सरल स्वभाव से पूरे देश का दिल जीत लिया था।
ये भी पढ़ें- बोनी कपूर ने अपनी मां निर्मल कपूर की प्रेयर मीट को लेकर दिया अपडेट, जानें पूरी डिटेल