रिपोर्ट- रईस अल्वी
संभल,हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से सवा सौ बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर हुई राख,सूचना पर पहुंची दमकल ने रेस्क्यू चलाकर आग पर काबू पाया है भीषण अग्निकांड से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा में रविवार को भीषण अग्निकांड हुआ, बताते चलें कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हो गया जिससे निकली चिंगारी गेहूं की फसल पर जा गिरी आग ने धीरे-धीरे अपना काम करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया इस दौरान 20 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल धू-धू कर जलने लगी आसपास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बुरी तरह से फैल चुकी थी वही सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम एवं तहसील प्रशासन मय पुलिस फोर्स के पहुंच गई काफी देर तक आग बुझाने को लेकर रेस्क्यू चलाया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी भीषण अग्निकांड में गेहूं की सारी फसल जलकर राख हो गई ग्रामीण राज्यपाल ने बताया कि भीषण आग के चलते 100 बीघा से अधिक गेहूं की पकी पकाई फसल जलकर राख हो गई इस अग्निकांड में किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है उन्होंने बताया कि 21 किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर तबाह हो गई इस अग्निकांड के बाद किसानों को गहरा आघात पहुंचा है क्योंकि उनकी पूरे साल की मेहनत पल भर में धराशाई हो गई गौरतलब हो कि बीते 6 अप्रैल को भी संभल में करीब आधा दर्जन किसानों की 27 बीघा गेहूं की फसल आग के चलते नष्ट हो गई थी तो वही आज एक बार फिर भीषण अग्निकांड ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया।