सामूहिक विवाह में 12 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, सीएम कन्या विवाह योजना के तहत लिए सात फेरे

रिपोर्ट :  दुर्गा प्रसाद सेन

बेमेतरा, बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के महामाया धाम बुचीपुर मे शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 12 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया. नवागढ़ विकासखंड के महामाया धाम बुचीपुर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 12 जोड़ी  ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। सभी जोड़ों ने सनातन परंपरा के अनुसार विवाह किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए महामाया धाम बुचीपुर के सर्वाराकार दत्तजैनपूरी गोस्वामी..महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सरस्वती चंद्रवंशी सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, वैवाहिक जीवन में प्रवेश कर रहे दंपत्ति और उनके परिजन उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सर्वाराकार दत्त जैन पूरी गोस्वामी ने दांपत्य जीवन में प्रवेश कर रहे युवा जोड़ों को खुशहाल और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज 12 युवाओं की बारात में शामिल होकर 12 वधुओं को ले जाने का अवसर मिला। कहा कि नव दंपत्ति अपने माता पिता की सेवा करते हुए खुशहाल जीवन व्यतीत करें। निर्धन कन्याओं के विवाह में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत कन्याओं के विवाह के लिए सहायता प्रदान की जाती है। वर्तमान में दिव्यांगों को भी एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.

About Post Author