उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण को एक साल तो नौ जून को पूरा होगा लेकिन 26 मई 2025 को बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले शपथ को 11 साल पूरे हो गए हैं. इन 11 सालों में सरकार के कामकाज को जहां बीजेपी ने अभूतपूर्व बताया है,आपको याद होगा जब जब प्रधानमंत्री देवभूमि आए है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. हमने सीमावर्ती गांवों को अंतिम नहीं, बल्कि देश के पहले गांव के रूप में विकसित करना शुरू किया है इस के साथ हमेशा देवभूमि में करोडो की सौगात देने के साथ ही पहाड़ का पानी और जवानी व्यर्थ नहीं होने देंगे इस बात का भी भरोसा देव जनता को अपनी घोषणाओं में जताया है. वहीं कांग्रेस ने मोदी के 11 साल पुरे होने पर इसे बहुत ही निराशाजनक कहकर तंज कसा है। बीजेपी का कहना है कि इन 11 वर्षों में देश ने वो फैसले लिए जो अकल्पनीय और अभूतपूर्व थे. इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है. देश के साथ ही उत्तराखण्ड भी हर सेक्टर में आगे बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को हज़ारो करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी है।देवभूमि को कितने उपहार,मोदी के पुरे 11 साल
वही कांग्रेस ने मोदी सरकार के 11 सालों को निराशाजनक बताया है तो बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर कांग्रेस के सवाल पर पलटवार किया है
उन्होंने कहा बीते ग्यारह साल भारत के अमृत काल के रहे हैं.राज्यसभा सांसद ने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में देश ने प्रगति की जो रफ्तार पकड़ी है, वह न रुकेगी न थकेगी, बल्कि और अधिक विश्वास और संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विकास के लिए डबल इंजन के महत्व को साकार किया और विश्वास व्यक्त किया कि डबल इंजन यहां तेज गति से विकास करता रहेगा। वही आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार 3.0 की पहली सालगिरह को लेकर देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम की तैयारियां कर रही है. सरकार के स्तर पर भी एक साल पूरा होने को लेकर कार्यक्रम की योजना बनाई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इसके केंद्र में ऑपरेशन सिंदूर, जाति जनगणना का फैसला और 2047 तक विकसित भारत का रोडमैप आदि बातें रखी जा सकती हैं।
कई सालो से पहाड़ पर पहाड़ जैसी जिंदगी काटना बेहद मुश्किल दौर रहा है आपको बता दे प्रदेश का जन्म हुए 25 साल हुए है उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद विकास के कामो में बेहद मुश्किल दौर रहा है धीरे धीरे समय बीता प्रदेश के हालत में सुधर की दिशा में कदम बढ़या वैसे तो प्रदेश में कांग्रेस भाजपा दोनों की सरकारों ने पहाड़ के विकास को लेकर दावे बहुत किए लेकिन विकास धरातल पर नहीं दिखा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद बीते इन 11 सालो में पहाड़ की दिश ओर दशा में काफी सुधर देखने को मिला जिस पहाड़ पर चलना मुश्किल हो अब उस मेरे पहाड़ पर जल्द रेल गाड़ी दौड़ने वाली है इससे आप खुद ही अंदाजा लगा ले की 11 सालो में मोदी के आने से विकास को क्या गति मिली है तभी काम को देख पहाड़ की जनता ने दो दशक से भाजपा की सरकार को ही चुना है।