22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन, VVIP लोग पहुंचने वाले हैं अयोध्या

KNEWS DESK- प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। यहां नया बनकर तैयार हुआ महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम भी देश में कई जगह से उड़ान सेवाएं देने के लिए तैयार है। 22 जनवरी के कार्यक्रम के मद्देनजर अभी तक 40 से अधिक चार्टर्ड फ्लाइट की लैंडिंग के निवेदन आ चुके हैं। यहां के निदेशक को अभी आंकड़ा 100 के करीब तक पहुंचाने की उम्मीद है।

प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर वीवीआईपी लोग पहुंचेंगे अयोध्या 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं| राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के इस शहर को देश के अन्य शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जा रहा है| उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी संख्या में विमानों की लैंडिंग से एयरपोर्ट की क्षमता के बारे में भी मालूम चल पाएगा| प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिजनेसमैन गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे वीवीआईपी लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं|

एक महीने में पांच नए एयरपोर्ट का किया जाएगा उद्घाटन

वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा| उत्तर प्रदेश के एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार को लेकर सिंधिया ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया| हमने उस दिन अयोध्या और दिल्ली के बीच पहली फ्लाइट की शुरुआत की, जिसे इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑपरेट किया था| उन्होंने कहा, ‘आज नया इतिहास बनाया जा रहा है। हमने 30 दिसंबर को अयोध्या की पावन धरती पर नए साल का उत्साह देखा, जब पीएम मोदी की मौजूदगी में नए अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया|

1 लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद

अयोध्या में 22 जनवरी को कमर्शियल फ्लाइट्स के अलावा 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन से 8000 से ज्यादा  ज्यादा मेहमान आएंगे। इनमें देश के अलावा विदेश से आने वाले मेहमान भी शामिल हैं। देश और विदेश से भी 40 से अधिक वीवीआईपी अपने प्लेन से अयोध्या आना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने 21 और 22 जनवरी की अनुमति भी प्रशासन से मांगी है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 1 लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-   Bigg Boss 17: मिताली ने मन्नारा चोपड़ा को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ‘मेरी बहन को मुनव्वर में वो शख्स दिखता है’

About Post Author