बंदायू क्लब में हुआ आयोजन
बंदायूं- प्रेम का वात्सल्य कभी न कभी आखिर हर किसी को कहीं न कहीं अपने आगोश में ले ली लेता है। ये पद की सीमाओं से परे है, ये उम्र के बंधन से परे है, और ये व्यक्ति की ऊँचाइयाँ से भी परे है। प्रेम वात्सल्य रूपी वो भाव है जोकि बस आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा जनपद में उस वक्त देखा गया जब शहर के एक क्लब में आयोजित एक संगीत संध्या में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने अपने गीतों से समां बांध दिया। जी हाँ दोस्तों कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने इस कार्यक्रम में दो गीत गाये और इन दोनों ही गीतों में उनका भाव शानदार रहने के साथ ही, संगीत के प्रति उनका समर्पण भी लाजवाब रहा।
डीएम ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरूआत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद में हुये इस कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी दीपारंजन ने दीप प्रज्वलन के साथ की। जनपद के बंदायूं क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात गायक मुनिरमन ने शिरकत की। उन्होने इस कार्यक्रम में अपने गीतों से लोगों को रोमांचित होने के लिये मजबूर कर दिया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ओपी सिंह ने हाल क्या हैं दिलों के न पूंछो सनम…व यारी है ईमान मेरा, यार मेरी जिंदगी जैसे गानों पर माहौल प्रेम मय कर दिया। इस मौके पर जिले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।