उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, उत्तराखंड में गर्मी की दस्तक के साथ ही जंगलों व शहरों में वनाग्नि का खतरा एक बार फिर से मंडराने लगा है। बीते कुछ वर्षों में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र गर्मी में धधकते नजर आते रहे है. जिससे ना सिर्फ वन संपदा का भारी नुकसान होता है बल्कि स्थानीय आबादी पर्यावरण और जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर भी संकट गहराने लगा है। इसी बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और विभागीय सचिवों के साथ वर्चुअल बैठक कर वनाग्नि प्रबंधन और चारधाम यात्रा की तैयारियों की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि वनाग्नि की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में उपकरणों और संसाधनों की समुचित व्यवस्था की जाए. साथ ही स्थानीय नागरिकों जनप्रतिनिधियों और मोबाइल गश्ती टीमों के सहयोग से त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन विभाग और जिला प्रशासन को समन्वय बनाकर वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनानी होगी। संवेदनशील क्षेत्रों में टीमें तैनात कर मॉनिटरिंग की जाए। मोबाइल गश्ती दल सक्रिय किए जाएं और सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर हर छोटी-बड़ी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही आज पूरे प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए संयुक्त टीमों की चार धाम यात्रा को लेकर आज यू एसडीएमए बिल्डिंग स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मॉक ड्रिल भी जारी की गई है.जो आने वाले समय पर किसी भी आपदा से निपटने में कामयाब साबित होगी। वही विपक्ष ने सरकार के दावों को हवा-हवाई बताते हुए कहा सरकार की धरातल पर कोई तैयारी नही दिख रही।
आपको बता दे फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग में आग बुझाने का काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं जिनमें आग न लगने वाले जूते, चश्मा और आग बुझाने के इक्विपमेंट दिए गए हैं। साथ ही वन विभाग की गस्ती गाड़ियों में भी पानी के गैलन रखे गए हैं.जिससे आग पर काबू पाया जा सके। वही सरकार की योजना हर घर जल हर घर नल के तहत नहीं मिल पा रहा पानी। हर साल बढ़ते तापमान को देखते हुए धामी सरकार ने आने वाले 10 सालो में 30 साल तक जल संकट से निपटने के लिए अधिकारियो को ठोस प्लान बनाने के लिए निदेशित किया है साथ ही वनाग्नि जैसे गंभीर मुद्दे को भी प्रमुखता से जटिल रहने के आदेश किए है तापमान लगातार बढ़ रहा है वनाग्नि की कुछ घटनाएं भी प्रदेश में मिली जिस पर वक्त रहते काबू भी पाया गया लेकिन आने वाला समय प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ वनाग्नि और जल संकट पैदा करता दिखाई दे रहा है।जिससे निपट पाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर सकता है।