सुभासपा प्रवक्ता ने किया ऐलान
लखनऊ- प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में गर्म होती सियासत के बीच सुभासपा भी अपना चुनावी दमखम दिखाने को बेताब है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सपा के साथ गठबंधन में विधानसभा का चुनाव लड़ रही सुहैलदेव समाजवादी पार्टी ने वाराणसी की शिवपुर विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इस सीट पर खुद पार्टी सुप्रीमों ओपी राजभर चुनाव लड़ेगे। पत्रकारों को दी गयी जानकारी में सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिकांत सिंह ने बताया कि सुभासपा आगामी विधानसभा चुनाव में शिवपुर विधानसभा से पार्टी प्रमुख ओपी राजभर को मैदान में उतार रही है।
यादव-राजभर बहुल है शिवपुर सीट
आपको बताते चलें कि शिवपुर विधानसभा यादव व राजभर मतदाताओं का गढ़ माना जाता है, यहाँ पर मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या भी उन्हें ये सीट जिताने के लिये काफी है। उधर सुभासपा प्रवक्ता ने बताया कि मौजूदा विधायक ने विधानसभा में कोई काम नहीं किया है, जिससे विधानसभा विकास में पिछड़ी हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि सुभासपा सुप्रीमों यहाँ से निर्णायक जीत दर्ज करेंगे, और प्रदेश में सपा-सुभासपा गठबंधन की सरकार आने वाली है। हालांकि यहाँ एक बात और गौर करने वाली है कि सुभासपा प्रमुख के सामने बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर है, तो निश्चित रूप से ये निर्णायक मुकाबला होने वाला है।