96 करोड़ की बड़ी परियोजनायें जनता को सौपीं
पीलीभीत- साल 2022 के महारण में पूरे फार्म में उतर चुके सीएम योगी एक के एक ताबड़तोड़ जनपदों का दौरा कर रहे हैं। आज जनपद में आयोजित बीजेपी की जनविश्वास यात्रा को संबोधित करने शहर के राजकीय इंटर कालेज मैदान पहुँचे सीएम योगी ने जनपद को कई बड़ी सौगातें दी। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीएम ने शहर 250 करोड़ को मेडिकल कालेज देने के साथ ही 96 करोड़ की करीब 70 परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर सियासी तीर छोड़े।
विपक्ष पर साधा निशाना
अपने भाषण के दौरान पूरी रौ में नजर आये सीएम योगी ने कहा कि पहले गरीब को भेजा गया पैसा गरीब तक पहुँचता ही नहीं था, लेकिन अब भेजा गया एक-एक रूपया गरीब तक पहुंचता है। उन्होने कानपुर नोटकांड का भी जिक्र किया। इसके अलावा अपने भाषण में उन्होने माफियाओं पर हो रही कार्यवायी का भी जिक्र करते हुये कहा कि अब गरीब की जमीन पर कब्जा करने वाले माफियाओं की छाती पर शासन का बुलडोजर गरजता है जबकि पहले सब मिले रहते थे।