सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव का नामांकन आज, कुछ ही देर में करहल से भरेंगे पर्चा

अपनी सीट पर नामांकन करेंगे सपा सुप्रीमों

मैनपुरी– प्रदेश में बजी सियासी रणभेरी के बीच अब राजनीति के धुरंधर चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर चुके हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव अपने चुनावी समर में उतरने के लिये पूरी तैयारी कर चुके हैं, इसी क्रम में वो आज मैनपुरी की करहल सीट से अपना नामांकन दाखिले करेंगे। दोपहर बाद उनका नामांकन होना है, जहाँ वे कलेक्ट्रेट पहुँचकर अपनी नामांकन प्रकिया को पूरा करेंगे। उधऱ सपा सुप्रीमों के आज नामांकन दाखिल करने की सूचना पर सपा कार्यालय में उनके समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी है, उनके समर्थक नामांकन की तैयारी कर रहे हैं।

सपा सुप्रीमों का जीतना आसान

सूत्र बताते हैं कि तमाम राजनैतिक विश्लेषकों के मुताबिक मैनपुरी वही सीट है, जहाँ से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद रह चुके हैं। मतलब ये कि ये सीट सपा का गढ़ कही जाती है, सपा के उदय से लेकर आज तक यहाँ से सपा के जीतने का इतिहास रहा है। सपा की साइकिल यहाँ की रेस में हमेशा से आगे रही है। इस सीट के बारे में एक बात और खास है कि ये सीट यादव बहुल मानी जाती है, यहाँ के यादव मतदाता निर्णायक स्थिति में है, इस वजह से भी ये सीट सपा सुप्रीमों के लिये आसान मानी जा रही है। उधर ऐसा भी कहा जा रहा है कि जिस तरह से पिता को लोगों ने मान सम्मान देकर हमेशा संसद में पहुँचाया है, उसी तरह से मैनपुरी की करहल सीट के मतदाता अखिलेश यादव को भी चुनकर विधानसभा की राह आसान करेंगे।

 

 

About Post Author