बरेली: भोजीपुरा के समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को जमीदोज करने के मामले में चुप्पी साधे बैठे सपा नेता अब एक्टिव हो गए हैं। पेट्रोल पंप गिराने के मामले में खुद ही इस मामले की जांच की बात कही है। सपा का एक प्रतिनिधिमंडल 26 अप्रैल को बरेली पहुंचेगा और पूरे मामले की जांच करेगा।
आगे की रणनीति करेंगे तैयार
इसके बाद प्रतिनिधि मंडल DM से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंपने साथ ही आपत्ति दर्ज कराएगा। प्रतिनिधिमंडल जांच की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को दी जाएगी। जिसके बाद रणनीति तैयार आगे की जाएगी।
BDA ने 7 अप्रैल को गिराया था पेट्रोल पंप
बता दे विधायक शहजिल इस्लाम का बरेली रामपुर रोड के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप था। पेट्रोल पंप गिराने से 4 दिन पहले ही सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।