परिजनों का आरोप, हो सकती थी नार्मल डिलिवरी
औरेया- जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के सूर्यनगर एक निजी नर्सिंग होम से प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों को दी गई जानकारी में परिजनों ने बताया कि वो प्रसूता को प्रसव हेतु अजीतमल सीएचसी में भर्ती कराने के लिये लाये थे, जिसके बाद यहाँ पर संविदा में तैनात डॉक्टर रूबी ने उन्हें जिला अस्पताल में अच्छा इलाज न होने की बात कहकर उसे अपने निजी नर्सिंग होम ले गई जहाँ बच्चे के जन्म के बाद प्रसूता की मौत हो गई। परिजनोे न सीधे तौर पर प्रसूता की मौत का जिम्मेदार वहां संविदाकर्मी के तौर पर तैनात डॉक्टर रूबी को बताया है, उनका कहना है कि अगर समय पर सीएचसी में ही इलाज किया जाता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।
जिले में जारी है प्रसव का गोरखधंधा
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जिला अस्पताल के लापरवाह प्रबंधन अधिकारियों के चलते जनपद से ऐसी खबरें लगातार आती रहतीं हैं, जिले में स्वास्थय विभाग की अनदेखी से अवैध तरीके से पैथोलॉजी व नर्सिंग होम सेंटर संचालित हैं। जिला अस्पताल से लेकर ब्लाक स्तर के सीएचसी तक में तैनात डॉक्टरों के निजी संबधों से नर्सिंग होमों का खेल अक्सर देखने को मिल जाता है। सरकारी अस्पतालों में घूमने दलाल आम डिलिवरी में भी खतरा बताकर मोटी रकम वसूलते रहते हैं। फिलहाल अब इस मामले के बाद देखना ये है कि जिला अस्पताल प्रशासन इस पर क्या ऐक्शन लेता है।