रिपोर्ट – मनोज सूर्यवंशी
बल्लभगढ़ – प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर 2 में आज करीब 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्यों की शुरुआत की।इस अवसर पर स्थानीय सेक्टर वासियों के हाथों नारियल फुड़वाकर कार्य का विधिवत शुभारम्भ कराया ।
बता दें कि इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जे करने वाले नहीं बक्शे जायेंगे। उन्होंने कहा कि 41 लाख रुपए की लागत से सभी पार्कों का सौंदर्यकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर सेक्टर वासियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया।
परिवहन मंत्री शर्मा ने बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा यह कार्य पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और लोगों के साथ चाय पर चर्चा की । परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 11 फरवरी को सेक्टर 2 में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को जाने वाली तीन मुख्य सड़कों को भी आरएमसी से बनवाने के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा और कहा कि लोगों की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना उनका एकमात्र लक्ष्य है।