सीकर में जहरीले धुएं से मचा हड़कंप, छह कॉलोनियां प्रभावित, 22 लोग अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क- राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब शांति नगर क्षेत्र में अचानक घना और जहरीला धुआं फैलने लगा। लगभग रात साढ़े नौ बजे उठे इस धुएं ने कुछ ही मिनटों में आस-पास की आधा दर्जन कॉलोनियों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते माहौल धुंध से भर गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में तेज जलन, चक्कर और उल्टी जैसी शिकायतें होने लगीं। कई परिवार घबराकर घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित जगहों की ओर भागते नजर आए। धुएं का असर बढ़ने पर जयपुर रोड स्थित निजी अस्पतालों और एसके अस्पताल में देर रात तक बेड फुल हो गए। कुल 22 लोगों को भर्ती कराया गया, जिनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकतर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया, लेकिन 65 वर्षीय एक महिला की हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया है।

केमिकल या गैस रिसाव की आशंका, प्रशासन सतर्क

स्थानीय निवासियों ने बताया कि धुआं अचानक इतनी तेजी से फैला कि पूरा इलाका मिनटों में सफेद धुंध से ढक गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आसपास स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री के नए प्लांट से गैस या किसी रासायनिक पदार्थ के रिसाव की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जहरीले धुएं का स्रोत वही था या कोई अन्य वजह थी। अपर जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि धुएं के स्रोत और कारणों की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और तकनीकी विशेषज्ञों को भी जांच में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि धुएं का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि आखिर यह जहरीला धुआं कैसे और क्यों उठा।

अर्धरात्रि तक फैली रही दहशत, सुबह स्थिति सामान्य

रात करीब साढ़े तीन बजे तक प्रभावित क्षेत्र में दहशत और असमंजस की स्थिति बनी रही। कई लोग घरों के बाहर खड़े रहे, जबकि कुछ परिवार सुरक्षित ठिकानों पर चले गए। फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया गया है, लेकिन इलाके के लोगों में घटना को लेकर नाराजगी और भय अभी भी गहरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *