राजस्थानः डंपर पलटने से कार सवार सगे भाइयों समेत चार की मौत, एक गंभीर घायल, बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे मृतक

डिजिटल डेस्क- जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जयपुर–कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-52) पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा एक तेज रफ्तार डंपर कार पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, टोंक जिले का एक ही परिवार क्रेटा कार से कोटा जा रहा था। सभी लोग वहां रहने वाली मौसी के पोते की बर्थडे पार्टी में शामिल होने निकले थे। शाम करीब 5:30 बजे जैसे ही उनकी कार सिलोर पुलिया के पास पहुंची, सामने से आ रहे बजरी से लदे डंपर का आगे का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलटते हुए सीधे कार के ऊपर गिर पड़ा। भारी डंपर और बजरी के नीचे कार पूरी तरह दब गई।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात कुछ देर के लिए ठप हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। क्रेन और जेसीबी की मदद से डंपर और बजरी हटाने का काम किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे में फरीउद्दीन (45), अजीरूद्दीन (40), मोइन्दुद्दीन (62) और सेफुद्दीन (28) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें तीन सगे भाई और एक भतीजा शामिल हैं।

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

वहीं, परिवार के सबसे बड़े भाई बसीउद्दीन (64) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही ADM रामकिशोर मीणा, SDM लक्ष्मीकांत मीणा और ASP उमा शर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और तकनीकी खराबी को हादसे की वजह माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *